IPL 2025: पंजाब किंग्स को झटका, बाकी बचे मैचों से बाहर हुआ 4.2 करोड़ का यह ऑलराउंडर! स्टोइनिस ने की पुष्टि

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मैक्सवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। इस मैच में वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे। उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सूर्यांश शेडगे को मौका मिला था। इस मैच में पंजाब की टीम को चार विकेट से जीत मिली।

IPL 2025: Shock to Punjab Kings, Rs 4.2 crores Glenn Maxwell out of remaining matches! Marcus Stoinis confirms

पंजाब किंग्स से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस सत्र के बाकी बचे मैचों से लगभग बाहर हो गए हैं। उनकी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया है और उनके आगे किसी भी मैच में हिस्सा लेने पर संशय है। पंजाब की टीम ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी। मैच के दौरान पंजाब के एक और खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने इसकी पुष्टि की है।

मैक्सवेल ने केकेआर के खिलाफ खेला था पिछला मैच
मैक्सवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। इस मैच में वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे। उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सूर्यांश शेडगे को मौका मिला था। इस मैच में पंजाब की टीम को चार विकेट से जीत मिली। स्टोइनिस ने ‘जियोस्टार’ से कहा, ‘बदकिस्मती से मैक्सवेल की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें लगा नहीं था कि चोट इतनी गंभीर होगी, लेकिन ऐसा ही है। उनका स्कैन कराया गया और नतीजा अच्छा नहीं है। लगता है कि वह अब आगे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।’

पोंटिंग ने मैक्सवेल की चोट पर कही यह बात
पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से जब मैच के बाद मैक्सवेल की चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम किसी न किसी स्तर पर उनके विकल्प पर करार करेंगे। 12वें मैच तक रिप्लेसमेंट का एलान किया जा सकता है। हमें जो टीम मिली है, हम वैसे भी अपनी टीम में बाकी खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास अजमतुल्लाह (ओमरजई), एरॉन हार्डी है, जो अभी तक नहीं खेले हैं। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट हैं जो यह मैच नहीं खेले। हम हालात के अनुरूप टीम संयोजन बनाते हैं।’

‘रिप्लेसमेंट के लिए बहुत अच्छे विकल्प मौजूद नहीं’
पोंटिंग ने कहा, ‘जब हम धर्मशाला पहुंचेंगे तो बार्टलेट मददगार साबित हो सकते हैं। वहां गेंद स्विंग कर सकती है और तेज गेंदबाजों को थोड़ी अधिक उछाल मिलती है।’ पोंटिंग ने कहा कि टीम भारतीय प्रतिभा को अच्छी तरह से देख रही है क्योंकि अन्य मौजूदा लीगों के कारण अंतरराष्ट्रीय विकल्प सीमित हैं। उन्होंने कहा, ‘रिप्लेसमेंट के लिए बहुत अच्छे विकल्प मौजूद नहीं हैं। इसलिए हमने धैर्य रखा।’

‘भारतीय खिलाड़ी पर भी हैं नजरें’
पोंटिंग ने कहा, ‘हम भारतीय प्रतिभा पर भी नजर डाल रहे हैं और हम देख रहे हैं कि हम कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ क्या भूमिका निभाने में सक्षम हो सकते हैं। हम वास्तव में कुछ लोगों को अपने साथ धर्मशाला ले जाएंगे, कुछ लोगों ने बुधवार को हमारे साथ प्रशिक्षण लिया और वे हमारे साथ धर्मशाला आएंगे। हम उन पर करीब से नजर डालेंगे कि क्या वे खुद को पंजाब के अनुबंध के लायक मानते हैं या नहीं। यह इस सप्ताह होना है, 12वें गेम से पहले हम तय कर लेंगे।’
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई