
द्वारका जिला पुलिस ने बाबा हरिदास नगर से गायब हुए कारोबारी की गुत्थी को सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि बाइक से कार टच होने पर शराब की बोतल टूट गई थी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। गाली-गलौज के बाद आरोपी ने कारोबारी की हत्या की योजना बना ली थी। वह कारोबारी को शराब पिलाने के बहाने कार में बिठाकर ले गया था।
दरअसल 13 अप्रैल की रात को मृतक जगविंदर सिंघानिया (40) अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रोहित की गाड़ी से बाइक टच होने पर जगविंदर की शराब की बोतल टूट गई। दोनों के बीच गाली-गलौज हुई। नशे में धुत रोहित ने जगविंदर की हत्या की योजना बना ली। बाद में शराब पिलाने की बात कर आरोपी उसे रणहौला ले गया
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि जगविंदर परिवार के साथ सुरुखपुर रोड, गोपाल नगर में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी अंजु के अलावा एक बेटा व बेटी है। जगविंदर अपने पिता लीलाराम के साथ आरके पुरम सेक्टर-7 में किराना की दुकान चलाते थे। 13 अप्रैल सुबह के समय वह अपनी बाइक पर निकले। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे।
जिस जगह पर जगविंदर की बाइक मिली, वहां के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई। देर रात को जगविंदर एक स्कोर्पियो चालक के साथ आते-जाते देखा गया। बाद में वह अपनी बाइक खड़ी कर उसके साथ बैठकर चला गया। पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कोर्पियो गाड़ी की तलाश शुरू की।
रोहित ने बताया कि कार से बाइक टच होने से जगविंदरकी शराब की बोतल टूट गई। इस बात पर उसने उसे बुरी तरह गालियां दी। रोहित ने उसे दूसरी शराब की बोतल दिला भी दी। बाद में उसने उसकी हत्या की योजना बनाकर उसे शराब पिलाने के बहाने कार में बिठा लिया। बाद में वह उसे रणहौला इलाके में ले गया।
नाले के किनारे उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया। बाद में वह घर आ गया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि रोहित बीबीए किए हुए है। वह कोटक महिंद्रा बैंक, वसंतकुंज में कैशियर है। इसके पिता सीआरपीएफ से रिटायर हुए हैं। आरोपी की नवंबर में ही शादी हुई है। वह नशे में हत्या की बात कर रहा है।
Author: planetnewsindia
8006478914