UP: सिर की 9 हड्डियां टूटीं…शरीर पर कई गहरे जख्म, मदद को चिल्लाता रहा नाबालिग; दबंगों ने बर्बरता से मार डाला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कानपुर में बाइक छू जाने पर दबंगों की पिटाई में घायल नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई। नाबालिग के सिर में नौ जगह हड्डियां टूटी मिलीं। जबकि शरीर पर कई गहरे जख्म हैं। वो मदद के लिए चिल्लाता रहास लेकिन किसी ने मदद नहीं की।

Nine bones of head broken many deep wounds on body attackers showed brutality in killing teenager in Kanpur
यूपी के कानपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां कल्याणपुर के नानकारी क्षेत्र में बाइक छूने से नाराज दबंगों ने न सिर्फ किशोर की बेरहमी से पिटाई की थी, बल्कि उसका सिर कई बार दीवार पर पटका था। यह जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई है।

किशोर के सिर में नौ जगह हड्डियां टूटी हुई मिली हैं। उसके शरीर पर कई गहरे जख्म भी पाए गए हैं। उसकी हत्या बर्बरता से की गई थी। किशोर सुमित की मां मंजू ने बताया कि 24 अप्रैल को बेटा घर लौट रहा था। रास्ते में इलाके एक युवक से उसकी बाइक हल्की सी छू गई।
इस पर आक्रोशित होकर युवक और उसके साथियों ने सुमित को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वह मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आरोपियों ने उसे इतनी बेरहमी से मारा कि वह बेदम होकर गिर गया।

परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को इसकी रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली आई। किशोर के सिर में नौ जगह हड्डियां टूटी मिली, जबकि 12 से अधिक जगह गंभीर चोटें पाई गईं।

कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले को हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज किया गया था। अब इसे हत्या की धारा में बदल दिया गया है। मुख्य आरोपी गुड्डू को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बाइक छू जाने पर पीटे गए नाबालिग की इलाज के दौरान मौत
कानपुर के कल्याणपुर में बाइक छू जाने पर दबंगों की पिटाई से मरणासन्न नाबालिग की चार दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद घर पर शिकायत करने पर आरोपियों ने नाबालिग को लोहे की रॉड और डंडों से बुरी तरह से पीटा था। तब से उसका हैलट में इलाज चल रहा था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।

निजी अस्पताल में सफाई कर्मी नानकारी निवासी अमित वाल्मीकि ने बताया कि 24 अप्रैल को बेटा सुमित (17) बाइक से किसी काम से रात करीब 9:30 बजे गया था। लौटते समय पड़ोसी गुड्डू के साले को बाइक से उसकी बाइक हल्की सी छू गई। इसी बात पर गुड्डू ने बेटे को बुरी तरह से पीट दिया।

पत्नी मंजू बेटे सुमित को लेकर इस बात की शिकायत गुड्डू के घर पर करने गई तो आरोपी भड़क गए। उन्होंने बेटे को लोहे की रॉड और डंडे से पीट-पीटकर कर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में सुमित को इलाज के लिए हैलट भर्ती कराया था। शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों का आरोप है कि घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि बेटे की मौत की सूचना मिलते ही उन्होंने गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई