ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर की गल्ला मंडी में रविवार देर रात अपनी दुकान पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध करने पर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बड़े बेटे पर भी गोली चलाई लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचा ली।

सुरेंद्र सिंह संधू उर्फ हनी की आंखों के सामने बार-बार पिता और छोटे भाई की हत्या का मंजर घूम रहा है। बताया कि सीने में गोली लगने से उनका छोटा भाई निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि पिता को उसने 15 मिनट तक तड़पते देखा।
गोलीकांड में जान गंवाने वाले गुरमेज सिंह कृषि यंत्रों की मरम्मत भी करते थे। उन्होंने मुख्य बाजार में एक दुकान में दस साल तक काम किया था। सारी बारीकियां समझने के बाद उन्होंने गल्ला मंडी में किराये पर दुकान ली थी और दो बेटों के साथ उसका संचालन कर रहे थे। उनका परिवार कई साल पहले लुधियाना से आया था। घटना की सूचना मिलने पर लुधियाना सहित अन्य जगहों से रिश्तेदारों के पहुंचने लगे हैं। जानकारी के अनुसार मनप्रीत सिंह अविवाहित था और सुरेंद्र सिंह की भी शादी नहीं हुई है।
दोहरे हत्याकांड की वजह बनी दुकान पर अवैध कब्जा करने का ठेका दिया गया था। बताया जा रहा है कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने रुद्रपुर और बिलासपुर से लोगों को बुलाया था। उनकी योजना दुकान का सामान जब्त कर विवादित करने की थी लेकिन गुरमेज और परिवार ने साजिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने मुखर विरोध किया तो गुरमेज और मनप्रीत को जान गंवानी पड़ी। पुलिस सभी लोगों को पकड़ने में जुटी है।
नामजद दिनेश के पैर में लगी है गोली
दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिनेश के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के कुछ देर बाद वह नाटकीय ढंग से कोतवाली पहुंच गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिनेश के पैर पर गोली लगने को कुछ लोग पेशबंदी के रूप में देख रहे हैं। तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि एक पक्ष पूरी तैयारी के साथ कब्जा करने के लिए असलहों और वाहनों के साथ पहुंचा था। दूसरा पक्ष नींद से उठकर सीधे विरोध करने वहां पहुंरा। दो लोगों की हत्या करने के बाद एक हत्यारोपी के पैर में गोली लगना न सिर्फ संदेहजनक है, बल्कि लोमहर्षक कांड को पेशबंदी दिखाने की कोशिश हो रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नामजद अभियुक्त दिनेश के पैर में गोली लगना संदेहजनक लग रहा है। टीम इसकी जांच कर रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914