आईपीएल में चुने जाने के बाद द्रविड़ ने खुद वैभव को मॉनिटर किया और उन्हें जरूर टिप्स दिए। उन्हें पहले मैच में उतारने से पहले समय लिया और अब आप नतीजा देख सकते हैं। लक्ष्मण ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई। पढ़ें पूरी कहानी…

आईपीएल 2025 में 14 साल के राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया है। उन्होंने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा। वैभव ने 38 गेंद में सात चौके और 11 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली। उनका नाम सबसे पहले पिछले साल जेद्दा में हुए मेगा नीलामी में आया था। तब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, वह राजस्थान और उनके कोच राहुल द्रविड़ के रडार पर कैसे आए? इसके लेकर एक दिलचस्प कहानी है। इसमें एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का अहम योगदान है।
इस टूर्नामेंट में मिले लक्ष्मण और वैभव
वैभव की मुलाकात लक्ष्मण से बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। इसके लिए उन्हें बिहार में अंतर जिला सीनियर टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया था। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर भारत के पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण ने उन्हें इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अंडर -19 चार टीमों के बीच सीरीज के लिए चुना था। हालांकि, उस सीरीज के दौरान भारत बी के लिए खेलते हुए वैभव एक मैच में 36 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में जाकर रोने लगे थे। उन्हें रोता देखकर लक्ष्मण उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाया।
वैभव की मुलाकात लक्ष्मण से बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। इसके लिए उन्हें बिहार में अंतर जिला सीनियर टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया था। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर भारत के पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण ने उन्हें इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अंडर -19 चार टीमों के बीच सीरीज के लिए चुना था। हालांकि, उस सीरीज के दौरान भारत बी के लिए खेलते हुए वैभव एक मैच में 36 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में जाकर रोने लगे थे। उन्हें रोता देखकर लक्ष्मण उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाया।

लक्ष्मण ने वैभव से कही थी यह बात
वैभव के नीलामी में 1.1 करोड़ में बिकने के बाद उनके कोच रहे मनीष ओझा ने पिछले साल ‘द हिंदू’ को बताया था, ‘लक्ष्मण ने जब देखा कि वैभव रो रहे हैं तो वह उनके पास गए और कहा- हम यहां सिर्फ रन नहीं देखते। हम ऐसे लोगों को देखते हैं जिनके पास लंबे समय तक खेलने का कौशल है। लक्ष्मण ने वैभव की क्षमता को बहुत जल्दी परख लिया था। बीसीसीआई ने भी उनका समर्थन किया है।’
वैभव के नीलामी में 1.1 करोड़ में बिकने के बाद उनके कोच रहे मनीष ओझा ने पिछले साल ‘द हिंदू’ को बताया था, ‘लक्ष्मण ने जब देखा कि वैभव रो रहे हैं तो वह उनके पास गए और कहा- हम यहां सिर्फ रन नहीं देखते। हम ऐसे लोगों को देखते हैं जिनके पास लंबे समय तक खेलने का कौशल है। लक्ष्मण ने वैभव की क्षमता को बहुत जल्दी परख लिया था। बीसीसीआई ने भी उनका समर्थन किया है।’
लक्ष्मण ने द्रविड़ से की थी सिफारिश
हालांकि, लक्ष्मण की भूमिका बस वहीं तक सीमित नहीं रही। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवीएस ने राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को वैभव की सिफारिश की। लक्ष्मण ने खुद वैभव की देखभाल में अहम भूमिका निभाई और उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाए। एनसीए के प्रमुख लक्ष्मण ने द्रविड़ की सिफारिश करने से पहले पिछले दो वर्षों में उनकी प्रगति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखी थी। आईपीएल में चुने जाने के बाद द्रविड़ ने खुद वैभव को मॉनिटर किया और उन्हें जरूर टिप्स दिए। उन्हें पहले मैच में उतारने से पहले समय लिया और अब आप नतीजा देख सकते हैं।
हालांकि, लक्ष्मण की भूमिका बस वहीं तक सीमित नहीं रही। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवीएस ने राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को वैभव की सिफारिश की। लक्ष्मण ने खुद वैभव की देखभाल में अहम भूमिका निभाई और उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाए। एनसीए के प्रमुख लक्ष्मण ने द्रविड़ की सिफारिश करने से पहले पिछले दो वर्षों में उनकी प्रगति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखी थी। आईपीएल में चुने जाने के बाद द्रविड़ ने खुद वैभव को मॉनिटर किया और उन्हें जरूर टिप्स दिए। उन्हें पहले मैच में उतारने से पहले समय लिया और अब आप नतीजा देख सकते हैं।

डेब्यू मैच में ही ताबड़तोड़ शॉट्स खेले
वैभव ने 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया। वहीं उन्होंने पहली बार अपनी पावर हिटिंग क्षमता और निडर रवैये की झलक दिखाई थी। उन्होंने अपने करियर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़ा। उन्होंने 34 रन की तेज पारी खेली और आउट होने पर वह निराश भी दिखे थे।
वैभव ने 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया। वहीं उन्होंने पहली बार अपनी पावर हिटिंग क्षमता और निडर रवैये की झलक दिखाई थी। उन्होंने अपने करियर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़ा। उन्होंने 34 रन की तेज पारी खेली और आउट होने पर वह निराश भी दिखे थे।
वैभव ने 35 गेंद पर लगा दिया शतक
हालांकि, वैभव ने सोमवार को अपना असली रूप दिखाया, जब उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जड़ा दिया, जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज और कुल मिलाकर आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक था। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 166 रन की मैच जिताऊ ओपनिंग साझेदारी भी की। राजस्थान ने केवल 15.5 ओवरों में 210 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि, वैभव ने सोमवार को अपना असली रूप दिखाया, जब उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जड़ा दिया, जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज और कुल मिलाकर आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक था। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 166 रन की मैच जिताऊ ओपनिंग साझेदारी भी की। राजस्थान ने केवल 15.5 ओवरों में 210 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
Planet news india
Author: planetnewsindia
8006478914