IPL 2025: मुंबई-बेंगलुरु का दबदबा, गुजरात का भी परचम बुलंद; दिल्ली-पंजाब और LSG के बीच रोचक हुई प्लेऑफ की जंग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आरसीबी की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके 10 मैचों में सात जीत और 14 अंक हैं। वहीं, गुजरात 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। मुंबई और दिल्ली के भी 12-12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में गुजरात से पीछे है। एमआई तीसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है। पंजाब किंग्स 11 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। आइए जानते हैं कि प्लेऑफ के लिए किसका दावा मजबूत है…

IPL 2025 Playoff scenarios MI, RCB, GT, DC, LSG, PBKS, KKR, Points Table Updates Team Analysis matches left

आईपीएल 2025 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। 46 मैच खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ के लिए जंग दिलचस्प हो चुकी है। आठ टीमों के बीच चार स्थानों के लिए लड़ाई है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स इस रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि, इस पूरे सीजन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। कुछ टीमों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे हाफ में उसे बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। वहीं, एक टीम है, जिसका पहले हाफ में खराब प्रदर्शन रहा था, अब दूसरे हाफ में उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। वहीं, दो टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने शुरू से लेकर अभी तक अपने कंसिस्टेंट प्रदर्शन को बरकरार रखा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914