Baahubali 2: आज ही के दिन आठ साल पहले रिलीज हुई थी ‘बाहुबली 2’, प्रभास ने किया था गजब बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Prabhas: निर्देशक एसएस राजामौली की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ 2015 में रिलीज हुई थी, जबकि और ‘बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन’ 2017 में रिलीज हुई थी। आज के दिन 28 अप्रैल को ‘बाहूबली 2’ की रिलीज को पूरे आठ साल हो चुके हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए प्रभास ने क्या डाइट फॉलो की थी।

South actor Prabhas 100 kg body transformation for SS Rajamouli Baahubali 2 before 8 years of release today

प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ आज से आठ साल पहले 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का पहला पार्ट बाहुबली भी काफी सफल रहा था। बहरहाल, आज ‘बाहुबली 2’ की रिलीज को पूरे आठ साल हो गए हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म के लिए प्रभास को अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करना पड़ा था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई