Kaushambi News : कोखराज में मिट्टी का टीला धसने से पांच लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kaushambi News : कोखराज में मिट्टी का टीला धसने से पांच लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

Kaushambi News: 6 dead, 2 in critical condition after mound collapses in Kokhraj

मिट्टी का टीला ढहने से बड़ा हादसा हो गया। टीले में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग हादसे में घायल हुए है। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। शोर गुल सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। सुबह लगभग 7:30 बजे की घटना घर की पुताई के लिए मिट्टी की कर रहे थे खुदाई। 5 मौतों से गांव में मातम का माहौल। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। मौके पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड टीम मौजूद कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह में हुआ हादसा। संगीता देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी राजेश। ममता उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी अवधेश। कछरही उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी छोटेलाल। उमा उर्फ सुमन उम्र 14 वर्ष पुत्री मायादीन। खुशी उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्री मूलचंद।

सीएम योगी ने दिए इलाज के आदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कौशांबी में हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इस हादसे ने एक बार फिर मिट्टी खुदाई के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी का गंभीर मुद्दा उठा दिया है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914