Pahalgam: ‘सेना की गतिविधियों का सीधा प्रसारण न करे मीडिया’, पहलगाम हमले के बाद सरकार ने चैनलों को दिए निर्देश

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

केंद्र सरकार ने शनिवार को मीडिया से रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों की लाइव कवरेज से बचने का अनुरोध किया है। सरकार ने कहा कि इस तरह की रिपोर्टिंग से दुश्मनों को मदद मिल सकती है। यह सलाह जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दी गई, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई।

Refrain from live coverage of defence operations, security force movement: Govt to media channels

केंद्र सरकार ने शनिवार को देश के मीडिया चैनलों से रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण करने से बचने की सलाह दी है और कहा कि इस तरह की रिपोर्टिंग से जाने-अनजाने में दुश्मनों को मदद मिल सकती है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी की सलाह
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने की सलाह जारी की है। मंत्रालय की तरफ से जारी सलाह में कहा गया है, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा-संबंधी अभियानों से संबंधित मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय अत्यधिक जिम्मेदारी का प्रयोग करें और मौजूदा कानूनों और विनियमों का सख्ती से पालन करें।’

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई