Kathua News: गेहूं की कटाई के काम ने पकड़ी रफ्तार, नहीं सक्रिय हुए केंद्र

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Wheat harvesting work gained momentum, centers did not become active

कटाई का काम मुकम्मल करने के लिए दिन-रात एक कर रहे किसान

कठुआ। जिले में गेहूं की फसल की कटाई का काम जोरशोर से जारी है। खराब मौसम की आशंका को देखते हुए किसान कटाई का काम मुकम्मल करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। फसली सीजन में गेंहू की कटाई के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब से आई कंबाइन मशीनें इस काम को तेजी से अंजाम दे रही हैं।
रबी के इस सीजन में फसल के पकने के साथ कहीं आंधी-तूफान और कहीं बारिश व ओलावृष्टि से परेशान किसान बिना देरी के अपनी फसल को सुरक्षित करने के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके चलते इक्का-दुक्का स्थानों पर ही परंपरागत कटाई और थ्रैसिंग देखने को मिल रहे है। ज्यादातर किसान कंबाइन को ही तरजीह दे रहे हैं। संवाद

कंबाइन से फसल कटवाने से फसल से मिलने वाले भूसे का नुकसान तो हो रहा है। लेकिन दाने पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इलाके के काफी किसान कंबाइन को अपना रहे हैं। अब पड़ोसी राज्य पंजाब से कंबाइन मशीनों का आना शुरू हो गया है। लिहाजा एक-दो दिन में कटाई का काम और तेज हो जाएगा।

नौ खरीद केंद्र वैसाखी तक हो जाएंगे सक्रिय
किसानों को उनकी फसल का सरकार द्वारा निधार्रित न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए खोले जाने वाली खरीद केंद्र अब तक सक्रिय नहीं हो पाए हैं। जिसके भारतीय खाद्य निगम ने गत 8 अप्रैल को ही मंजूरी दे दी थी। तब दावा किया गया था कि किसानों की सहूलियत के लिए जिले में खोले जाने वाले 9 खरीद केंद्रों को बैसाखी तक सक्रिय कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कहीं भी खरीद शुरू नहीं हो पाई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई