झांसी – आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्ति झांसी के नए एसएसपी बनाए गए।

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यूपी सरकार ने मंगलवार देर रात 15 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। झांसी समेत 7 जिलों के SP बदले गए हैं। आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्ति झांसी के नए एसएसपी बनाए गए। वहीं, झांसी एसएसपी रहते हुए प्रमोशन पाकर DIG बनी सुधा सिंह को रेलवे डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है। वे करीब 19 महीने झांसी एसएसपी रहीं। 40 साल के बीबीजीटीएस मूर्ति मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं। वे 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनकी गिनती तेजतर्रार व ईमानदार छवि के अफसरों में होती है। उनकी पहली पोस्टिंग गाजियाबाद में थी। इस दौरान हिंदी में उनकी पकड़ कमजोर थी। जिसके चलते कई बार दिक्कत भी होती थी। कानपुर में पोस्टिंग मिलने के बाद बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपनी हिंदी भाषा को मजबूत किया।

मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई