उतरेटिया में ट्रेन पलटाने की साजिश के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

उतरेटिया में मंगलवार रात रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखा मिला। माना जा रहा है कि अराजक तत्वों ने ट्रेन पलटाने की साजिश रची थी। मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सुरक्षा एजेंसियां साजिशकर्ताओं के बारे में पता लग रही हैं। सर्विलांस की मदद से अराजक तत्वों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक रेलवे कर्मी अनिल कुमार पांडे की ओर से केस दर्ज कराया गया है। अनिल का कहना है कि बुधवार तड़के करीब 3:45 बजे उन्हें रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखने की सूचना मिली थी। रात 3:45 के करीब लोहे के दरवाजे के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। इसकी वजह से कई सारी ट्रेनें प्रभावित हो गई।
बुधवार तड़के अनिल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर लोहे के दरवाजे के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त पाए गए। रेलवे कर्मियों ने ट्रैक और उसके आसपास मौजूद लोहे के दरवाजे और उसके हिस्से को वहां से हटाया इसके बाद ट्रेन का संचालन शुरू हो सका।
हाल में ही रहीमाबाद में भी रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का गुटका रखा गया था। वहां पर भी ट्रेन पलटने की साजिश रची गई थी। इस संबंध में पुलिस और रेलवे के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया था और आसपास के लोगों से पूछताछ की थी। हालांकि, रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का गुटका किसने रखा था। इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
Author: planetnewsindia
8006478914