कानपुर के चकेरी थाना इलाके के श्यामनगर एलआईजी कालोनी में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। जान देने से पहले युवक ने बहन को वीडियो कॉल की और कहा कि तुम मां का ख्याल रखना।

कानपुर के चकेरी थाना इलाके में शादी के पांच महीने में ही पत्नी से आए दिन की कलह से परेशान युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। आत्महत्या से पहले युवक ने बहन को वीडियो कॉल कर गले में फंदा डालकर दिखाया और कहा कि मैं अब दुनिया छोड़कर जा रहा हूं… तुम मां का ख्याल रखना।
शादीशुदा बहन जब तक बेटे को लेकर मायके पहुंची तब तक भाई मौत को गले लगा चुका था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चकेरी के श्यामनगर एलआईजी कालोनी निवासी शुभम राठौर (30) कैटर्स और डेकोरेशन का काम करता था
शनिवार रात भी विवाद हुआ जिसके बाद शुभम की पत्नी ने अपने भाई को कॉल करके उसे मायके वापस ले चलने के लिए कहा। रविवार को शुभम की पत्नी रीशा मायके चली गई। परिजनों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे शुभम ने बड़ी बहन निशी को वीडियो कॉल करके कहा कि वह फंदा लगाकर आत्महत्या करने जा रहा है।
फिर बेटे वंश को लेकर आनन-फानन मायके पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पता चला कि मां मीना काम से बाहर गई थीं। काफी खटखटाने के बाद भी जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो आस पड़ोस के लोगों को बताया। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो शुभम फंदे के सहारे लटक रहा था।
शानू ने बताया कि जब भी शुभम का अपनी पत्नी से विवाद होता तो वह भाई को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। इस वजह से काफी तनाव में रहने लगा था। पुलिस शुभम के मोबाइल से और चीजों का पता लगा रही है
Author: planetnewsindia
8006478914