यमुनोत्री धाम में बाढ़ सुरक्षा कार्य: मशीनें एयरलिफ्ट करने की तैयारी, 2024 में आई आपदा से हुआ था नुकसान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यमुनोत्री धाम में सुरक्षात्मक कार्यों के लिए मशीनें एयरलिफ्ट की जा रही है। इसके तहत चिनूक हेलिकॉप्टर से ट्रायल लैंडिंग की योजना को लेकर अधिकारियों ने चीता हेलिकॉप्टर से यमुनोत्री धाम के निकट गरुड़ गंगा क्षेत्र में निर्माणाधीन हेलीपैड का मुआयना किया।

Preparations have begun to airlift large machines for flood protection work in Yamunotri Dham

यमुनोत्री धाम में बाढ़ सुरक्षा कार्यों को लेकर बड़ी मशीनों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत चिनूक हेलिकॉप्टर से ट्रायल लैंडिंग की योजना को लेकर अधिकारियों ने चीता हेलिकॉप्टर से यमुनोत्री धाम के निकट गरुड़ गंगा क्षेत्र में निर्माणाधीन हेलीपैड का मुआयना किया। दरअसल, जुलाई 2024 में यमुनोत्री धाम में आई आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ था।

वहां सुरक्षा कार्यों के नाम पर वर्षों से करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद धाम पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो पाया है। इससे पुरोहित समाज और जिला प्रशासन ने बड़ी मशीनों को उतार कर दीर्घकालिक योजना के तहत केदारनाथ की तर्ज पर सुरक्षा कार्य करने का निर्णय लिया है, लेकिन क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए चारधाम यात्रा प्रशासन ने वायुसेना की मदद से बड़ी मशीनों को एयरलिफ्ट से यमुनोत्री धाम के निकट गरुड़ गंगा के पास हैलीपेड में करवाने को लेकर अभी चीता हैलीकॉप्टर लैंडिंग ट्रायल आदि के रेकी के लिए यमुनोत्री धाम पहुंचा।।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई