Bihar: बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी; आंधी में गिरी पेड़ की टहनी नीचे से एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Gopalganj News: सत्यदेव बरनवाल बेटी की शादी को लेकर काफी खुश थे। सुबह होते ही वह सब्जी की खरीदारी करने मंडी चले गए। लेकिन, अचानक मौसम खराब हुआ और आंधी के कारण पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर नीचे गिरी। इसके बाद सबकुछ तबाह हो गया।

Bihar News: One person died and two were injured due to falling of tree branch in storm in Gopalganj

गोपालगंज जिले के भोरे बाजार शनिवार सुबह आई आंधी में पेड़ की बड़ी टहनी गिर जाने से एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं उनका दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी सत्यदेव बरनवाल की पुत्री अनु की बारात 20 अप्रैल यानी कल आने वाली थी। बारातियों के खाने के लिए की सब्जी खरीदने सत्यदेव बरनवाल अपने दामाद दीपक बरनवाल के साथ भोरे बाजार आए हुए थे। इसी बीच भोरे सब्जी मंडी में एक विशालकाय पेड़ की डाली सब्जी खरीद रहे ससुर और दामाद के शरीर पर गिर गई। जिससे सत्यदेव बरनवाल की मौत हो गई, वहीं दामाद दीपक गंभीर रूप से जख्मी है।

शादी की खुशियां मातम में बदली 
परिजनों का कहना है कि बेटी की डोली से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।सत्यदेव  शादी की तैयारी को लेकर सब्जी की खरीदारी करने भोरे आए थे। उन्हें क्या पता था कि जिस बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने निकले हैं, वही नहीं देख पाएंगे। शनिवार की सुबह आंधी आई और सब्जी मंडी में स्थित एक विशालकाय पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर ससुर और होने वाले दामाद के ऊपर गिर गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सत्यदेव की मौत की खबर को मिलते ही कोहराम मच गया है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब शादी की तैयारी कौन करेगा। इस खबर को सुनकर सभी लोग गम में डूबे हुए हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई