डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

 

चित्र संख्या 05 व 06 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 16 अप्रैल। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद बहराइच में चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत कुल 12 ग्राम प्रचलित हैं। जिसमें ग्राम इमिलियागंज, वेलामकन, मनिकापुरकला में मा. उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश/विचाराधीन रिट से प्रभावित होने के कारण चकबन्दी कार्य बाधित है। तहसील कैसरगंज के अन्तर्गत ग्राम मीरपुरकोनिया में धारा 9 का प्रकाशन किया गया तथा ग्राम मंझारातॉकली में धारा 9 के वादों का निस्तारण सहायक चकबन्दी अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि तहसील महसी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बभनौटी शहर उर्फ गोलागंज के जोत चकबन्दी आकार पत्र 11 की तैयारी चल रही है तथा मैकूपुरवा के चक निर्माण का कार्य किया जा रहा है। तहसील पयागपुर के अन्तर्गत ग्राम लक्खारामपुर का जोत चकबन्दी आकार पत्र 23 तैयार किया जा रहा है। ग्राम उधरानाठकुराइन धारा 23 का प्रकाशन माह मार्च में किया जा चुका है. इसी माह से कब्जा परिवर्तन प्रारम्भ होगा, ग्राम गांगूदेवर कब्जा परिवर्तन स्तर का है. जिसका कब्जा परिवर्तन नियत समय माह अप्रैल से जुलाई के बीच में किया जायेगा।
समीक्षा के दौरान कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा निर्देश दिये गये कि आने वाले समय में ग्रामों का कार्य मानक कार्यगुजारी के अनुसार करते हुए लक्षित समय में कार्य पूर्ण कराये तथा चकबन्दी न्यायालयों में लम्बित वादों में 5 वर्ष पुराने चादों/अपील/निगरानी का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरुप प्राथमिकता के आधार पर करते हुए निर्णित वाद पत्रावलियों को राजस्व अभिलेखागार में संचित करायें।
बैठक का संचालन बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुखेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी/उप संचालाक चकबन्दी देवेन्द्र पाल सिंह, चकबन्दी अधिकारी सदर प्रथम अशोक कुमार सिंह व सदर तृतीय रामसजीवन, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सदर, द्वितीय राजेश कुमार सोनी, सदर तृतीय कौशल कुमार श्रीवास्तव, विशेश्वरगंज के गया प्रसाद व कार्यालय के पी.के. दशरथ प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
अंकुर मिश्र

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई