विकास खण्ड की सर्वाधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को वितरित किये गये वाद्ययंत्र ।

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बहराइच ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन, प्रशिक्षण, प्रस्तुतीकरण एवं गुरू-शिष्य परम्परा के निर्वहन हेतु संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा लोक कलाकार वाद्ययंत्र योजना के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में आयोजित वाद्य यंत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों के सर्वाधिक जनसंख्या वालीे 14 ग्राम पंचायतों को वाद्य यंत्रों (हारमोनियम, ढोलक, झांज, मंजीरा व घुंघरू) की सम्पूर्ण किट का वितरण किया गया।
वितरण कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत बालापुर की ग्राम प्रधान श्रीमती गंगीेत्री टण्डन, हुजूरपुर की ग्रा.पं. बसन्तपुर के श्यामलाल, पयागपुर की ग्रा.पं. शिवदहा के पचरननाथ, चित्तौरा की ग्रा.पं. रायपुर के राकेश कुमार, रिसिया की ग्रा.पं. बलभद्दरपुर के ओम प्रकाश, नवाबगज की ग्रा.पं. चौगोड़वा की श्रीमती साधना, मिहींपुरवा की ग्रा.पं. सुजौली के राजेश विकास, महसी की ग्रा.पं. रेहुआ मंसूर श्रीमती भीमा, शिवपुर की ग्रा.पं. इंटहा श्रीमती कृष्णा देवी, फखरपुर की ग्रा.पं. मंझारा तौकली की श्रीमती किरन यादव, बलहा की ग्रा.पं. नानपारा देहात के पीर गुलाम, कैसरगंज की ग्रा.पं. गोडहिया नं01 के राजाराम, जरवल की ग्रा.पं. बिराहिमपुर बिल्हौरा के फखरूद्दीन व वि.ख. तेजवापुर की ग्रा.पं. खसहा मोहम्मदपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती आराधना यादव को वाद्ययंत्रों का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सचिवों, ग्राम प्रधानों व लोक कलाकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश में लोक संस्कृति व लोक कलाकारों के उत्साहवर्द्धन के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। इसके दृष्टिगत जनपद के समस्त विकास खण्डों की सर्वाधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को वाद्य यंत्रों की सम्पूर्ण किट का वितरण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि यह वाद्ययंत्र किसी एक व्यक्ति की सम्पत्ति नहीं होंगे। बल्कि ग्राम पंचायतों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में इनका उपयोग किया जायेगा।
डीएम ने कहा कि वाद्ययंत्रों के रखरखाव एवं मरम्मत का दायित्व सम्बन्धित ग्राम पंचायत का होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा माँगे जाने पर वाद्ययंत्र सांस्कृतिक आयोजनों हेतु उपलब्ध कराये जायेंगे जिसका अंकन एक पृथक् रजिस्टर में किया जायेगा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पश्चात् प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये सांस्कृतिक आयोजनों का विवरण संस्कृति विभाग को प्रेषित करना होगा। वाद्ययंत्रों का उपयोग उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक उन्नयन, सांस्कृतिक विरासत का रक्षण पर्यटन संवर्धन, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, ग्रामीण संस्कृति को अक्षुण्ण रखने तथा सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी योजनाओं के प्रचार-प्रसार इत्यादि हेतु किया जायेगा।
वाद्य यंत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान डीएम तथा सीडीओ के आग्रह पर मौजूद कलाकारों द्वारा लोकगीत व भजन आदि की मनमोहक प्रस्तुति का मौजूद लोगों ने आनन्द लिया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिलाधिकारी विकास अधिकारी राज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बृजेश सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव तथा लोक कलाकार मौजूद रहे।
अंकुर मिश्र

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई