Sports News: काशी की कशिश के दोहरी पट दांव की काट नहीं ढूंढ सकीं आस्था, 30 दिन में 3 मुकाबले जीते
वाराणसी में प्रतिदिन खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। क्रिकेट, फुटबाॅल, हैंडबाॅल, हाॅकी सहित कई खेलों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर हो रहा हैं। इसमें खिलाड़ी अपना दम भी दिखा रहे हैं। जीते हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जा रहा है।

Sports News: काशी की कशिश के दोहरी पट दांव की काट जौनपुर की आस्था सिंह नहीं ढूंढ सकीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कशिश ने मुकाबला 12-2 के स्कोर से जीत लिया। महिला वर्ग की राष्ट्रीय खिलाड़ी कशिश ने एक माह में तीन मुकाबले जीतकर अपना दमखम दिखाया। महिला और पुरुष वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 80 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाए।
पुरुष वर्ग में सिगरा स्टेडियम के मनीष यादव ने गया सेठ अखाड़े के प्रियांशु को 9-8 के स्कोर से हराया। फ्री स्टाइल में गया सेठ के नागेश्वर ने बरेली के अर्जुन को 10-6 से, अहरक के अशोक ने नैपुरा अखाड़े के आर्यन 5-2 को, गया सेठ अखाड़े के अंशु ने बरेली के दिलावर को 8-5 से, बरेली के जतिन ने वाराणसी के सर्वेश को 6-5 के स्कोर से हराकर कुश्ती जीत ली।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। इस दौरान मुकेश यादव, कल्लू पहलवान, इमरान, रविंद्र मिश्र, रामू पहलवान मौजूद रहे।



