Akshay Kumar: जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर अक्षय की खास पोस्ट, बोले- न भूला गया, न माफ किया गया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार जल्द ही ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उन्होंने वकील सी शंकर नायर की भूमिका निभाई है। हाल ही में अभिनेता ने जालियांवाला बाग हत्याकांड पर एक खास सोशल मीडिया पोस्ट की है। आइए जानते हैं इस बारे में…

Kesari Chapter 2 Actor Akshay Kumar Shared Post On 106th Anniversary of Jallianwala Bagh Massacre

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उन शहीदों को याद किया, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवाई। इस मौके पर अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें लिखा था, “न भूला गया, न माफ किया गया।”

हजारों निर्दोष लोगों ने गंवाई थी जान

अक्षय की यह पोस्ट जलियांवाला बाग की उस दुखद घटना को लेकर है, जब बैसाखी के दिन शांतिपूर्ण सभा में शामिल लोग ब्रिटिश सेना की क्रूरता का शिकार बने। इसमें सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए और हजारों घायल हुए। अक्षय ने अपने इस पोस्ट के जरिए न केवल शहीदों को याद किया, बल्कि आज की पीढ़ी को इतिहास के इस काले अध्याय से जोड़ने की कोशिश की है।
अक्षय बखूबी निभाते हैं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी

अक्षय कुमार हमेशा से देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों को अपने काम के जरिए सामने लाते हैं। चाहे उनकी फिल्में हों या फिर सोशल मीडिया पर उनके संदेश, वह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। जलियांवाला बाग की बरसी पर उनका यह वीडियो भी उसी जज्बे का हिस्सा है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई