डिकल असोसिएशन (नीमा) अपना स्थापना दिवस अपना अपना घर आश्रम में शारीरिक परीक्षण एवम चिकित्सा शिविर लगाकर मनाएगा।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन नीमा डॉ धर्मेंद्र उपाध्याय एवं महासचिव हाथरस डॉ लोकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि हाथरस जलेसर रोड से कैमार रोड पर स्थित अपना घर आश्रम जहां मूक बघिर अर्द्धविक्षिप्त, विक्षिप्त, वृद्ध, प्रभुलोग आश्रय, लेते है, वहां नीमा अपना स्थापना दिवस मनाएगा। उन्होंने बताया कि आश्रम पर शारीरिक परीक्षण एवम चिकित्सा शिविर के साथ उन सब प्रभुओं के दोनों समय के नाश्ते और दोनों समय के भोजन के साथ इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त हाथरस नीमा को शिविर में उपस्थित रहने की अपील की है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS