Urvashi Rautela: उर्वशी के सनग्लास साइज पर रोजलिन खान ने उड़ाया मजाक, बोलीं- दुनिया की पहली एक्ट्रेस, जिसने..

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Urvashi Rautela: यूट्यूबर रोजलिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का उड़ाया मजाक। सोशल मीडिया पर उर्वशी का एक वीडियो वायरल है, उसी वीडियो पर रोजलिन ने कटाक्ष किया है।

Rozlyn khan mocks urvashi rautela for distributing empty bags to paparazzi

मॉडल और यूट्यूबर रोजलिन खान ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का मजाक उड़ाते हुए उनके चश्मे के साइज पर व्यंग्य किया है। इसके अलावा उन्होंने और भी चीजों को लेकर उर्वशी पर सोशल मीडिया में कटाक्ष किया है। जानिए आखिर किस वजह से रोजलिन ने उड़ाया उनका मजाक?

रोजलिन खान एक स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें रोजलिन ने उर्वशी रौतेला का एक वायरल वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए यूट्यूबर ने लिखा कि दुनिया की पहली अभिनेत्री, जिसने पैपराजी को गिफ्ट के तौर पर खाली बैग दिए हैं और यह कहते हुए उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी बनाया है। यही नहीं, आगे उन्होंने लिखा की अभिनेत्री उर्वशी के सनग्लासेस के साइज देखकर उनकी हंसी नहीं रुक रही है।
रोजलिन खान अभिनेत्री और यूट्यूबर हैं, जो  कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। रोजलिन खान ने स्टेज 4 कैंसर को मात दिया है और वह अब कैंसर जागरुकता अभियान भी चलाती हैं। वह एक ग्लैमरस मॉडल भी हैं, जो अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई