मार्शल आर्ट और तलवारबाजी से किया हैरान
अदा ने रैंप पर सिर्फ वॉक नहीं की, बल्कि एक शानदार परफॉर्मेंस दी। तलवार को दोनों हाथों में पकड़कर उन्होंने क्लासिकल वारियर स्टाइल में पोज दिए, जो किसी मार्शल आर्ट मूव की तरह लग रहे थे। उनकी यह अदा देखकर दर्शक दंग रह गए। उनके फैंस तो पहले से ही जानते हैं कि अदा लठबाजी, मार्शल आर्ट और कई तरह की स्किल्स में माहिर हैं। इस रैंप वॉक में उन्होंने अपनी इस खूबी को बखूबी दिखाया।
लुक से फैंस की धड़कनें कीं तेज
अदा का मेकअप उनके लुक को और खास बना रहा था। उनकी आंखों का मेकअप बेहद खूबसूरत था। न्यूड लिपशेड, हल्का फाउंडेशन, माथे पर बड़ा मांग टीका और गले का हार उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था। उनके स्ट्रेट और खुले बाल पूरे लुक को बैलेंस कर रहे थे।
हाल ही में इस फिल्म में आई थीं नजर
अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1920’ से की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय ने सबका ध्यान खींचा और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 17 साल के करियर में अदा 38 फिल्मों और कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म द केरल स्टोरी थी, जिसने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर 241.74 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हाल ही में वह फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आईं थीं।