Planet News India

Latest News in Hindi

रैंप पर तलवार लेकर पहुंचीं ये अभिनेत्री, तलवारबाजी देखकर फैंस रह गए हैरान

रैंप पर तलवार लेकर पहुंचीं ये अभिनेत्री, तलवारबाजी देखकर फैंस रह गए हैरान
रैंप पर तलवार लेकर पहुंचीं ये अभिनेत्री, तलवारबाजी देखकर फैंस रह गए हैरान

Adah Sharma Ramp Walk with Sword: रैंप पर अभिनेत्रियां अक्सर अपने फैशन की झलक लोगों को दिखाती हैं, लेकिन हाल ही में एक अभिनेत्री एक फैशन कार्यक्रम में तलवार के साथ नजर आईं।

Adah Sharma Stuns on Ramp with a Sword in Hand  Fans Left Speechless details Inside

मुंबई में हाल ही में हुए एक फैशन इवेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपने जलवे बिखेरे। हालांकि, एक एक्ट्रेस ऐसी थीं, जिन्होंने न सिर्फ अपने लुक, बल्कि तलवार थामकर और मार्शल आर्ट मूव्स दिखाकर सबका ध्यान खींच लिया।

अदा शर्मा का दिखा शाही अंदाज

हम बात कर रहे हैं खूबसूरत और बेमिसाल अभिनेत्री अदा शर्मा की। अदा शर्मा ने इस इवेंट में ओपनर के तौर पर रैंप वॉक किया। उनका लुक इतना दमदार और रॉयल था कि हर कोई देखता रह गया। काले रंग की भारी कढ़ाई वाला लहंगा उनके शाही अंदाज को और निखार रहा था। डीप नेक ब्लाउज के साथ दुपट्टे को उन्होंने एक कंधे पर साड़ी स्टाइल में पिन किया था। दुपट्टे पर की गई नक्काशी लहंगे से पूरी तरह मेल खा रही थी, जो पूरे लुक को और भव्य बना रही थी। हालांकि, असली जादू तब हुआ जब अदा ने हाथ में तलवार थामी और रैंप पर योद्धा की तरह चलीं। उनके चेहरे का आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज ने हर किसी को हैरान कर दिया।
मार्शल आर्ट और तलवारबाजी से किया हैरान

अदा ने रैंप पर सिर्फ वॉक नहीं की, बल्कि एक शानदार परफॉर्मेंस दी। तलवार को दोनों हाथों में पकड़कर उन्होंने क्लासिकल वारियर स्टाइल में पोज दिए, जो किसी मार्शल आर्ट मूव की तरह लग रहे थे। उनकी यह अदा देखकर दर्शक दंग रह गए।  उनके फैंस तो पहले से ही जानते हैं कि अदा लठबाजी, मार्शल आर्ट और कई तरह की स्किल्स में माहिर हैं। इस रैंप वॉक में उन्होंने अपनी इस खूबी को बखूबी दिखाया।
Adah Sharma Stuns on Ramp with a Sword in Hand  Fans Left Speechless details Inside

लुक से फैंस की धड़कनें कीं तेज

अदा का मेकअप उनके लुक को और खास बना रहा था। उनकी आंखों का मेकअप बेहद खूबसूरत था। न्यूड लिपशेड, हल्का फाउंडेशन, माथे पर बड़ा मांग टीका और गले का हार उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था। उनके स्ट्रेट और खुले बाल पूरे लुक को बैलेंस कर रहे थे।
Adah Sharma Stuns on Ramp with a Sword in Hand  Fans Left Speechless details Inside

हाल ही में इस फिल्म में आई थीं नजर

अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1920’ से की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय ने सबका ध्यान खींचा और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 17 साल के करियर में अदा 38 फिल्मों और कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म द केरल स्टोरी थी, जिसने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर 241.74  करोड़ रुपये की कमाई की थी। हाल ही में वह फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आईं थीं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *