देर रात कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को ओवर ब्रिज पर खड़ी कर, चाबी लेकर कहीं चला गया। जिससे वहां जाम लग गया। जाम में लोग होर्न बजा रहे थे, पर कूड़े की गाड़ी वहीं खड़ी थी। देखा तो गाड़ी में कोई नहीं था।

अलीगढ़ के नगर निगम ने शहर में निजी कंपनी सुखमा को कूड़ा उठाने का काम दे रखा है। इस कंपनी के एक ड्राइवर की वजह से 9 अप्रैल देर रात जेल ओवर ब्रिज पर लंबा जाम लग गया
सुखमा सन्स कंपनी के कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का ड्राइवर 9 अप्रैल की रात कूड़े की गाड़ी को सिविल लाइन थाना अंतर्गत जेल ओवर ब्रिज पर बीच में खड़ी कर गया। इतना ही नहीं गाड़ी की चाभी भी लेकर कहीं चला गया। इससे जेल ओवर ब्रिज पर लंबा जाम लग गया। जाम में लोग घंटो फंसे रहे।
पुलिस जेल ओवर ब्रिज पर पहुंची। किसी तरह से कूड़े की गाड़ी को ओवर ब्रिज पर साइड में लगाया गया। तब कहीं जाकर दोनों तरफ से आवागमन सुचारू हुआ और जाम खुला।
Author: planetnewsindia
8006478914