Gold Silver Price: सोना 365 रुपये की बढ़त के साथ फिर 91000 के पार, चांदी में 200 रुपये का उछाल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Gold Price Aaj Ka Sone aur Chandi Ka Bhav Gold and Silver Price news Gold All Time High

Gold Silver Price: सोने की कीमतों में हल्की नरमी के बाद फिर से हरियाली लौटने लगी है। दिल्ली में सोना 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 91,050 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इससे पहले, बुधवार को 99.9 प्रतिशत की शुद्धता वाला सोना 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आइए जानते हैं सर्राफा बाजार का विस्तृत हाल।

सोने का भाव गुरुवार को फिर 91000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली में सोना 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 91,050 रुपये के भाव पर पहुंच गया। बुधवार को 99.9 प्रतिशत की शुद्धता वाला सोना 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने का भाव 365 रुपये चढ़कर 90, 600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल डिलीवरी सोने का वायदा भाव 828 रुपये या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 88,466 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया।

चांदी की कीमत भी 200 रुपए बढ़कर 1,01,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को चांदी की कीमत 1,01,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बुधवार को घोषित नए ऑटो टैरिफ के बाद वैश्विक जोखिम धारणा बढ़ने के कारण सोने में बढ़त जारी है।”

20 मार्च को पीली धातु की कीमतें बढ़कर 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 34.77 डॉलर या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 3,054.05 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी व करेंसी के जतिन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिका में जीडीपी के कम आंकड़ों और 2 अप्रैल को अमेरिका की ओर से प्रत्याशित पारस्परिक टैरिफ की आशंकाओं के कारण सोने की कीमतें बढ़कर 3,050 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गईं।”

त्रिवेदी ने कहा कि कनाडा को संभावित रूप से समर्थन के कारण यूरोजोन के प्रति अमेरिका की नई धमकियों ने बाजार के जोखिम को बढ़ा दिया है। जिससे सुरक्षित निवेश की मांग में और वृद्धि हुई है। एशियाई बाजार में अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर मजबूत होकर 3,094.85 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई