पराग डेयरी का किया तहसीलदार ने निरीक्षण

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

आगरा अलीगढ रोड स्थित पराग डेयरी में बनी अस्थाई गौशाला का आज प्रशासनिक अफसरों ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें पाई गई खामियों को दूर करने के लिए मौजूद कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गये।
बुधवार को पराग डयेरी में बनी अस्थाई गौशाला के निरीक्षण के लिए तहसीलदार और अन्य अफसरों का काफिला अस्थाई गोशाला पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई। केयरटेकर अपने-अपने कार्यों में जुट गये। तहसीलदार ने केयरटेकर्स को निर्देश दिए कि गोवंशों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या होने पर कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। में तहसीलदार अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने गोवंशों की गिनती की गई, और गौशाला में गोवंश के लिए चारा, पानी और अन्य व्यवस्थाओं का मुआइना किया। अभिलेखों के अनुसार गौशाला में एक हजार पांच सौ सतहत्तर गोवंश मौजूद मिले। टीम में एडीओ पंचायत बिहारी लाल, सीबीओ डॉ रविंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रमोद अग्निहोत्री, सचिव अजय शर्मा और क्षेत्रीय लेखपाल विवेक वाष्र्णेय आदि मौजूद थे। वहीं गौशाला में डॉ दिनेश शर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी लीवेश गर्गाचार्य, मनोज उमेश शर्मा, धर्मवीर केशव चैधरी सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई