UP: हाथ-पैर के नाखून उखाड़े… कान में कई बार पेंचकस से वार, रातभर तड़पा वो; बेटी के प्रेमी का बर्बरता से कत्ल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Fatehpur Murder Case: यूपी से बर्बरता की हदें पार करने का मामला सामने आया है। फतेहपुर में बेटी के प्रेमी को रूह कंपाने वाली मौत दी गई है। कातिलों ने पहले युवक के प्लास से  हाथ-पैर के नाखून उखाड़े। इसके बाद कान में कई बारर पेचकस घुसेड़ दिया। आरोपियों ने फिर युवक को उसके घर के बाहर फेंक दिया। युवक रातभर तड़पता रहा।

Man nails pulled out with a plier screwdriver inserted in his ear daughter lover killed IN Fatehpur Ghazipur U

Fatehpur Murder News: फतेहपुर के गाजीपुर थाना इलाके के पहाड़पुर में रविवार रात बेटी के शादीशुदा प्रेमी को बहाने से बुलाकर पिता और उसके परिवार वालों ने जमकर पीटा। प्लास से हाथ और पैर की अंगुलियों के नाखून उखाड़ दिए। कान में पेचकस घुसेड़ दिया। मरणासन्न हालत में घर से बाहर फेंक दिया। रात भर युवक तड़पता रहा। सोमवार सुबह अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना निवासी बीनू रैदास (27) घरों में पट्टी का काम करता था। वह रोज की तरह रविवार सुबह गांव अयाह पुट्टी पुताई के लिए गया था। वह शाम चार बजे घर लौटा। पिता कल्लू के मुताबिक शाम करीब छह बजे बेटे के मोबाइल पर फोन आया। वह नयापुरवा में नौटंकी देखने चला गया। रातभर घर नहीं लौटा।

बीनू के हाथ-पैर के नाखून उखड़े
सोमवार सुबह सूचना मिली कि बेटा मरणासन्न हालत में गांव पहाड़पुर में एक घर के बाहर पड़ा है। वह परिजनों के साथ पहाड़पुर पहुंचे। बेटे बीनू के हाथ-पैर के नाखून उखड़ने से खून निकल रहा था। कान से भी खून बह रहा था। उसका मार से पूरा शरीर काला पड़ा था। उसे गाजीपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल के पास घर के लोगों से पूछताछ की। युवक के मोबाइल की रविवार शाम की काल डिटेल निकाली। इससे स्पष्ट हुआ कि बीनू का पहाड़पुर गांव में युवती से प्रेम प्रसंग था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई