Roorkee News: लघुशंका करने के बहाने अस्पताल से फरार हुआ बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में हुआ था घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल लाया गया, लेकिन  लघुशंका करने के बहाने बदमाश अस्पताल से फरार हो गया।

Police encounter in Roorkee Miscreant escaped from the hospital on the pretext of urinating

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश रुड़की सिविल अस्पताल से फरार हो गया। बदमाश लघुशंका जाने के बहाने भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं बदमाश की तलाश में रुड़की पुलिस समेत जिले भर की पुलिस जुट गई है

भगवानपुर पुलिस ने सोमवार की रात बहादुरपुर गांव के पास बाइक सवार दो संदिग्ध को रोकने की कोशिश की थी। इस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई थी। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार दिलाया था और सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया था।

फरवरी माह में लूट की घटना को दिया था अंजाम
मुठभेड़ की सूचना के बाद सिविल अस्पताल में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली थी। जांच में सामने आया था कि गिरफ्तार बदमाश ने पुहाना में फरवरी माह में लूट की घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी। एसएसपी ने बताया था कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान अंशुल निवासी हरचंदपुर, मंगलौर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

वहीं, रुड़की सिविल अस्पताल के सामान्य वार्ड में भर्ती बदमाश अंशुल मंगलवार सुबह सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने बदमाश की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के फरार होने से जिलेभर की पुलिस में हड़कंप मच गया

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई