Tehri: चमियाला के पास हादसा, भागवत सुनकर लौट रहे ग्रामीणों की यूटिलिटी खाई में गिरी, दो की मौत, आठ घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Uttarakhand Accident News: हादसे का शिकार लोग भागवत कथा सुनकर वापस आ रहे थे। लोदस गांव के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

Tehri Accident near Chamiyala utility vehicle fell into ditch two dead eight injured

उत्तराखंड के टिहरी जिले में घनसाली के चमियाला के पास देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वाहन में 20 लोग सवार थे। यह सभी लोग भागवत कथा सुनकर वापस आ रहे थे। लोदस गांव के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। अन्य 12 लोग सकुशल बच निकले हैं। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई