दो साल का मासूम किडनैप: बरनाला में बच्चे का अपहरण, बच्चे के लिए तड़प रही मां रो-रो कर बुरा हाल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरनाला में बाइक सवार आरोपियों ने दो साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। आरोपी सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

Two-year-old child kidnapped in Barnala see video

पंजाब के बरनाला में मासूम का अपहरण हुआ है। झुग्गी में रहने वाले प्रवासी मजदूर परिवार के 2 साल के बच्चे का बरनाला की अनाज मंडी से अपहरण हुआ है। झुग्गी बस्ती के बाहर खेल रहे बच्चे को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया। आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में बच्चे के साथ दोनों आरोपी कैद हुए। बच्चे के परिवार ने पुलिस से बच्चे को ढूंढने की अपील की है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

बच्चे की माता बीना ने बताया कि वे बरनाला की अनाज मंडी में झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं। एक दिन पहले उनका बच्चा रिहांत कुमार दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी समय  मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और उनके बेटे को उठा कर भाग गए। उनकी बेटी ने उन्हें इस बारे में बताया और उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि उनका बेटा रिहांत कुमार 2 साल का है। बच्चे की मां का कहना है कि उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों को पहले कभी नहीं देखा था। वे कल सुबह से ही झुग्गियों में घूम रहे थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि उनके बच्चे को ढूंढा जाए।

डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह ने बताया कि यह मामला बरनाला अनाज मंडी का है, जहां कल दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक बच्चे का अपहरण हो गया है। बीना नाम की एक महिला है जो बिहार के शेखपुरा जिले की रहने वाली है। उनका दो वर्षीय बेटा रिहांत कुमार झुग्गी के बाहर खेल रहा था, तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और उसे उठा ले गए।

सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत सिटी बरनाला थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और अलग-अलग टीमें बनाकर दोषियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई