
टूंडला। सड़क पर किए जा रहे डामरीकरण में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कार्य को रुकवाते हुए गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने की मांग की।
थाना पचोखरा के गांव मरसेना से श्रीनगर के लिए सड़क है। 6 किमी की इस सड़क को पीडब्ल्यूडी बना रहा है। सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर बेहद घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है। सड़क के बनने के साथ ही उखड़ने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों में रोष छा गया तथा मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का डामरीकरण मशीन से कराया जाए। साथ ही चौड़ा किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में सचिन कुमार, प्रभात उपाध्याय, अमित उपाध्याय, अरविंद कुमार, चंद्रभान, राकेश, नीरज कुमार, संतोष कुमार, कमलेश, नेत्रपाल, पंकज उपाध्याय, राहुल कुमार आदि थे।
सड़क पर कई बार हो चुका है विवाद
सड़क निर्माण के दौरान इससे पहले मरसेना, बुर्ज नत्थू व दया गढ़ी में हो चुके हैं। तब अवर अभियंता ने गुणवत्ता परक सड़क बनाने का वादा करते हुए ग्रामीणों को समझाबुझाकर कार्य शुरू कराया था। इसके बाद सड़क की गुणवत्ता में सुधार न आने पर प्रदर्शन किया गया।
ग्रामीणों ने सड़क का डामरीकरण कराने का कार्य बन्द करा दिया है। वे सड़क को चौड़ीकरण कराने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों को समझा-बुझाया, किंतु वे नहीं माने। ग्रामीणों को समझाते हुए एक- दो दिन में कार्य शुरू करा दिया जाएगा। – विष्णु दत्त, अवर अभियंता, लोक निर्माण विभाग, फिरोजाबाद
Author: planetnewsindia
8006478914