बांका से काट डाला पति: हत्या कर सिर पकड़कर बैठ गई पत्नी, मनगढ़ंत कहानी बनाकर लिपटकर रोयी; बेटे ने बुलाई पुलिसबांका से काट डाला पति: हत्या कर सिर पकड़कर बैठ गई पत्नी, मनगढ़ंत कहानी बनाकर लिपटकर रोयी; बेटे ने बुलाई पुलिस

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

UP Crime Today: अरविंद रैकवार कस्बा स्थित कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी में काम करता था। उसकी पत्नी अनीता सिंघाड़े बेचने का काम करती थी। बड़ा बेटा राजेश कस्बा में ही फल का ठेला लगाता है।

Wife killed her husband by cutting him with a sharp weapon In Hamirpur
पति की हत्या करने के बाद अनीता सिर पकड़कर बैठ गई। बेटो को मोबाइल से फोन कर बोली बेटा मेरी तबीयत खराब है जल्दी घर आ जाओ। मां के बीमार होने की बात सुन जैसे ही राजेश घर पहुंचा। बेड पर पिता का शव पड़ा था। नजदीक मां बैठी थी।
Wife killed her husband by cutting him with a sharp weapon In Hamirpur
राजेश ने बताया कि पिता की शराब की लत से सभी परेशान थे। मां ने कई बार समझाया भी था, लेकिन वह नहीं माने। सोमवार की दोपहर वह खेत में था, उसके दोनों भाई बाहर खेल रहे थे। समाचार लिखे जाने तक हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
दोनों काम कर चलाते थे परिवार
अरविंद रैकवार कस्बा स्थित कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी में काम करता था। उसकी पत्नी अनीता सिंघाड़े बेचने का काम करती थी। बड़ा बेटा राजेश कस्बा में ही फल का ठेला लगाता है। जबकि दो पुत्र शिब्बा व दिनेश पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के समय बड़ा पुत्र बाजार में था। दो पुत्र घर के सामने खेल रहे थे।
यह है मामला
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर स्थित मुस्करा कस्बा में शराबी पति की हरकतों से तंग पत्नी ने सिंघाड़ा काटने वाले बड़े चाकू (बांका) से वार कर पति की नृशंस हत्या कर दी। सूचना पर आई पुलिस व सीओ राठ ने जांच कर पत्नी को हिरासत में ले पूछताछ की। इसमें पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पति की हत्या के दौरान खून के छींटे दीवार व पत्नी क चेहरे पर भी मिले हैं। घटना के बाद पत्नी ने मनगढंत कहानी बनाकर पति के शव से लिपटकर रोती बिलखती रही।
Wife killed her husband by cutting him with a sharp weapon In Hamirpur

बेटे ने बुलाई पुलिस
सोमवार को कस्बे के महोबा रोड स्थित बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पीछे वाली बस्ती निवासी अरविंद (42) के बेटे राजेश ने थाने में पिता की हत्या किए जाने की सूचना दी। सूचना पर आई पुलिस को घर के बेड पर अरविंद लहूलुहान मृत पड़ा मिला। वहीं उसकी पत्नी अनीता के चेहरे पर खून के छींटे पड़े दिखे। थानाध्यक्ष योगेश तिवारी की सूचना पर सीओ राठ राजीव कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच घटना की जांच की। साथ ही मृतक की पत्नी से पूछताछ की इसमें उसने पति की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि दोपहर के समय तीनों बच्चे बाहर थे। अरविंद शराब पीकर घर आ गया और उसके साथ झगड़ा करने लगा। विवाद काफी बढ़ जाने पर उसने पास में रखी चाकू से उस पर वार कर दिया। उसकी गर्दन कट गई व मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Wife killed her husband by cutting him with a sharp weapon In Hamirpur

पुलिस ने क्या कहा
एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम 3:30 बजे मुस्करा थाने में हत्या की सूचना मिली। जिस पर पुलिस, डॉगस्वायड व फॉरेंसिक टीम ने जांच की। जिसमें पति-पत्नी के आपसी विवाद का कारण सामने आया। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई