
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने लंबे समय तक उत्तर प्रदेश पर शासन किया है. उन लोगों ने कृत्रिम चुनौती बनाकर रखी. जिसका परिणाम यह हुआ कि यह प्रदेश हर क्षेत्र में पिछड़ता गया. चाहे वो गवर्नेंस का क्षेत्र हो या चाहे प्रदेश के अंदर वेलफेयर के स्कीम को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की बात हो. रोजगार की बात और बुनियादी संरचना की बात हो. 2016-2017 आते-आते उत्तर प्रदेश पहचान की संकट से गुजरने लगा था. पूरा प्रदेश पिछड़ गया था.जहां 2014 में मोदी जी की सरकार बनने के बाद पूरे देश में उमंग और उत्साह था वहीं उत्तर प्रदेश में केंद्र की योजनाओं को तत्कालिन सरकार लागू ही नहीं होने देती थी. अतंत: 2017 में उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन ने एतिहासिक निर्णय लिया और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार दी जिसके परिणाम सामने हैं.
Author: planetnewsindia
8006478914