बीती रात अज्ञात कारणों के चलते एक गांव में रखी एक किसान के बाजरा की करब में आग लग गई। जिससे किसान का हजारों का नुकसान हो गया। आग की खबर पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा फिरोजपुर, के माजरा खेड़ा मे सड़क के किनारे एक किसान के बाजरा की करब रखी थी। जिसमें अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। जिससे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए दौड लिए। ग्रामीणों ने पानी मिट्टी डालकर बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया। मगर तब तक किसान का हजारों का नुकसान हो गया।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS