सहायक अध्यापकों ने लिखा प्रधानाध्यापक के खिलाफ बीएसए को पत्र

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

जहां प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापक पर तमाम अरोप लगाते हुए बीएसए को पत्र लिखा था वहीं प्रधानाध्यापक के खिलाफ बीएसए से शिकायत की है। जिसमें सहायक अध्यापकों ने भी प्रधानाध्यापक पर तमाम अरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
गुरूवार को सहायक अध्यापक राकेश कुमार, विजेन्द्र कुमार, सत्यवीर सिंह, उपवन गुप्ता, सचिन कुमार शर्मा, आशीष कुमार शर्मा, किशन कुमार, अनुवेन्द्र प्रताप सिंह, आदि ने शिकायत करते हुए कहा है कि सभी सहायक अध्यापक वर्तमान में पीएम श्री संविलियन स्कूल नगला सिंह में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। भंवर पाल सिंह वरिष्ठ अध्यापक प्रधान अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। प्रधानाध्यापक 31 मार्च को सेवा निवृत्त हो रहे है इस कारण चार्ज दूसरे वरिष्ठ अध्यापक को देना है। सरकारी योजना के तहत स्कूल में आवश्यक कार्य हेतु धनराशि आती है और अन्य भी स्कूल में आवश्यक कार्य कराये जाते हैं स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक द्वारा प्रधान अध्यापक से चार्ज के बाबत सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देने के सम्बन्ध में कहा तो विपक्षी ने सरकारी योजनाओं के बाबत विस्तृत रूप से जानकारी देने से मना कर दिया। विस्तृत जानकारी चार्ज लेने से पूर्व अति आवश्यक है और चार्ज से सम्बन्धित सभी अभिलेखों को पूर्ण रूप से देखना अति आवश्यक है। यदि सरकारी योजनाओं के बाबत कोई त्रुटि काई गयी तो चार्ज लेने वाला व्यक्ति ध् वरिष्ठ सहायक अध्यापक का दायित्व होगा । आदि दर्जनभर से अधिक विंदुओं पर शिकायत करते हुए बीएसए को पत्र लिखा है, तथा जांच के बाद तथ्य सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई