मजदूर की बेटी का नवोदय विद्यालय में मिला प्रवेश

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गांव महमूदपुर बरसे निवासी मजदूर बृजेश चंद्र की पुत्री का नवोदय विद्यालय प्रवेश  होने से जहां परिजनों में खुशी की लहर है वहीं बेटी के विद्यालय में भी भारी खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य ने भी बेटी को शुभकामनायें देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।
यह जानकारी देते हुए कोतवाली चैराहा सासनी-विजयगढ रोड स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रधानाचार्य विपिन पालीवाल नेबताया कि महमूद पुर निवासी बृजेश चंद्र की पुत्री शगुन का चयन नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिल गया है। जिससे उसके परिजनों एवं विद्यालय में भारी खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि कक्षा पंचम में अध्ययनरत शगुन की माता एक गृहणी होने के साथ शगुन को भी पढाई के लिए प्रेरित करती हैं। नवोदय विद्यालय प्रवेश  में चयन होने पर प्रबंध समिति व विद्यालय परिवार के अध्यक्ष हरीशंकर वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य प्रबंधक श्री सुरेश चंद्र बर्मा एडवोकेट, कृष्णकांत शर्मा, राजेन्द्र जैन, रणधीर सिंह एवं विपिन कुमार पालीवाल, आदि ने शगुन और उसके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई