
नानपारा कोतवाली क्षेत्र में नहीं रुक रहा है गौवंश हत्या गौवंश की हत्या कर बोरियो में भरकर नहर में फेका जा रहा है।
प्रशासन मौन।
ग्रामीण तिलकराम ने बताया कि एक बोरी पुल के नीचे अभी पड़ी है और एक गोवंश का सिर भी पड़ा है। ग्रामीण ने आरोप लगाया कि पांच से अधिक बोरियां आगे बह गईं।
मौके पर पहुंचे बजरंग दल के नगर संयोजक जसवीर सिंह ने बताया कि कोतवाल से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद है और तनाव की स्थिति बनी हुई है।
अंकुर मिश्र
Author: planetnewsindia
8006478914