संभल की तरह बहराइच में भी दरगाह शरीफ मेले को लेकर रोक लगने का बना हुआ है माहौल।

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बहराइच: यूपी के संभल में हर साल विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी के सेनापति सैयद सलार मसूद गाजी की याद में नेजा मेला मनाया जाता है। इस साल पुलिस और प्रशासन ने नेजा मेला की अनुमति नहीं दी जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एएसपी श्रीश चंद्र ने आयोजकों से कहा कि सलार मसूद गाजी ने सोमनाथ मंदिर को लूटा था। ऐसे व्यक्ति के नाम पर मेले का आयोजन कर उसका गुणगान किया जाना ठीक नहीं है। संभल के अलावा बहराइच में भी सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हर साल जेठ मेला लगाया जाता है। चर्चा है कि नेजा मेला की तरह जेठ मेला के आयोजन पर भी बैन लग सकता है। इस मांग को लेकर विश्‍व हिंदू परिषद के सदस्‍य डीएम को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।

अंकुर मिश्र

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई