
आईपीएल 2025 में सुपरओवर का नया नियम लागू होगा. इसमें सुपर ओवर पूरा करने के लिए दोनों टीमों को अधिकतम एक घंटा दिया जाएगा. आईपीएल 2025 का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच होगा.
IPL 2025 Super Over Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले सुपरओवर का नियम भी बदल गया है. आईपीएल 2025 में सुपरओवर का ऐसा नियम आया है जो क्रिकेट फैंस के रोमांच पर ब्रेक भी लगा सकता है. बीसीसीआई ने इसके पूरा होने के लिए समयसीमा तय कर दी है. बोर्ड ने इसके अलावा भी आईपीएल में कई नियम बदले हैं, जिनमें लार के इस्तेमाल की इजाजत से लेकर स्लो ओवर रेट होने पर कप्तान पर लगने वाला बैन हटाना शामिल है.
आईपीएल 2025 का पहला मैच रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 22 मार्च, शनिवार को होना है. इस मैच से आईपीएल में सुपर ओवर का नया नियम लागू होगा. इस नियम के तहत सुपर ओवर पूरा करने के लिए दोनों टीमों को अधिकतम एक घंटा दिया जाएगा. अगर तब तक नतीजा नहीं निकला तो मैच का रिजल्ट टाई दर्ज किया जाएगा. सुपर ओवर की इस एक घंटे की शर्त के साथ कई और चीजें भी जोड़ी गई हैं.
planet news india
Author: planetnewsindia
8006478914