शाहजहांपुर के रौसर कोठी गांव में बृहस्पतिवार सुबह नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मृतका के मायकेवालों को उसके पति ने सूचना दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया।

शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई। उसका निकाह चार महीने पहले ही हुआ था। दंपती में विवाद होने की बात भी सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र के गांव सहजनपुर निवासी गुड्डू के बेटे रईस का निकाह थाना रोजा क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी मोहम्मद रफी की बेटी सहनुम (22) के साथ चार माह पहले हुआ था। शादी के बाद दोनों रौसर कोठी में ही एक मकान में रह रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह मृतका के परिजनों को शौहर रईस ने फोन कर आत्महत्या की सूचना दी और घर से भाग गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी
मौके पर पहुंची पुलिस को शव सहनुम का शव छत के पंखे से दुपट्टे से सहारे लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मौके पर पहुंचे एसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि मृतका के परिजनों के अलावा पति या ससुराल पक्ष का कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author: planetnewsindia
8006478914