
कुछ दिन पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी जी ने मीडिया को बताया था कि BJD सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय नबा दास की हत्या की सीबीआई जांच के लिए उनके परिवार की ओर से लिखित बयान जारी कर आवश्यक कदम उठाएगी। संभवतः नब दास की पत्नी ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री को उनसे मिलने के लिए ईमेल किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद पूर्व मंत्री स्वर्गीय नबा दास की पत्नी श्रीमती मिनती दास ने आज शाम लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री श्री माझी से मुलाकात कर अपने पति की हत्या के मामले में चल रही अपराध शाखा जांच पर चर्चा की।
इस चर्चा के दौरान उनकी पुत्री एवं पूर्व विधायक दीपाली दास और पुत्र बिसाल् दास भी मौजूद थे। वहां से निकलने के बाद दीपाली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने मुख्यमंत्री से इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है और अपने परिवार की सुरक्षा का भी अनुरोध किया है। हमें मुख्यमंत्री पर भरोसा है! आज की चर्चा लगभग डेढ़ घंटे तक चली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस तरह से यह घटना घटी वह बेहद दुखद और निंदनीय है।
अब सरकार एक बार फिर सभी पहलुओं की जांच करेगी और असली दोषी का पता लगाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कानून के दायरे में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने की सलाह दी और कहा कि यदि आवश्यक हो तो वे किसी भी समय व्यक्तिगत रूप से उन्हें किसी भी मामले की जानकारी दे सकते हैं।
दूसरी ओर, पिछले तीन दिनों से क्राइम ब्रांच इस मामले में अचानक फिर सक्रिय हो गई है! अपराध शाखा के अधिकारी घटना की जांच के लिए झारसुगुड़ा गए और वहां मौजूद डॉक्टरों तथा कुछ हवाईअड्डा अधिकारियों से पूछताछ की, जिन्होंने दुर्घटना के बाद नाबा के परिवार के सदस्यों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया था और वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए भुवनेश्वर ले गए थे।
मनोज कुमार त्रिपाठी
स्टेट हेड, ओडिशा
प्लानेट न्यूज़ इंडिया
Author: planetnewsindia
8006478914