Bareilly News: दुष्कर्म के बाद 11 वर्षीय बच्ची की हत्या में पड़ोसी पर रिपोर्ट, जल्द हो सकता है खुलासा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरेली के फरीदपुर में 15 मार्च को 11 वर्षीय बच्ची का शव उसके घर में पड़ा मिला था। परिजन बीमारी से मौत होना बता रहे थे। पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। दुष्कर्म के भी संकेत मिले थे।

FIR Lodged against neighbour for misdeeds and killing 11 year old girl in Bareilly

बरेली के फरीदपुर में दुष्कर्म के बाद 11 वर्षीय बालिका की हत्या के मामले में गांव निवासी सजातीय युवक फंस गया है। मृतका के पिता ने उसके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई है। वहीं एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे अहम जानकारियां मिली हैं। जल्द मामले का खुलासा हो सकता है।

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के मूल निवासी दंपती फरीदपुर नगर के एक मोहल्ले में रहते हैं। 15 मार्च को पति-पत्नी होली मिलने गए थे। घर पर उनकी 11 वर्षीय बेटी अकेली थी। किसी ने उसकी हत्या कर दी। मोहल्ले के लोगों ने ही बालिका के पिता को कॉल कर इसकी सूचना दी। परिजनों ने बीमारी से मौत मानकर पुलिस को सूचना नहीं दी।

खुलासे के लिए तीन टीमें गठित
एक व्यक्ति ने एक्स पर शिकायत की तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई। एसएसपी अनुराग आर्य ने खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कीं। इधर, किशोरी के पिता ने सोमवार रात 40 वर्षीय पड़ोसी पर रिपोर्ट करा दी।

उन्होंने बताया कि वह छत के सहारे अक्सर उनके घर में आ जाता था और उनकी बेटी को खाने-पीने की चीजें देता रहता था। एसओजी व फरीदपुर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि काफी जानकारी मिल गई है। जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई