UP News: गाजीपुर से चार जेलों में भेजे गए 16 बंदी-कैदी, जेलर व डिप्टी जेलर के खिलाफ एक्शन के बाद मचा हड़कंप

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ghazipur News: गाजीपुर जिला जेल में मोबाइल फोन से बंदी व कैदियों को बात कराने के मामले में जेलर व डिप्टी जेलर के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मचा है। वहीं मामले का खुलासा होने के साथ ही गाजीपुर से चार जेलों में 16 बंदी और कैदी भेजे गए।

Ghazipur Jail Calling Case 16 prisoners sent to four jails from Ghazipur

जेलर और डिप्टी जेलर के निलंबन के साथ ही कुल 16 बंदियों और कैदियों को वाराणसी, आजमगढ़ और जौनपुर की चार जेलों में भेजा गया है। जेल प्रशासन ने 10 को और जिलाधिकारी ने प्रशासनिक आधार पर छह को आसपास की जेलों में भेजा है।

इस कार्रवाई से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो ये सभी चर्चित बंदी कैदी हैं। इनमें कई नाम गुमनाम पत्र में भी है। इस पत्र की डीआईजी जेल के स्तर से जांच कराई जा रही है

डीआईजी जेल के मुताबिक, जेल अधीक्षक कार्यालय में बंदी राइटर संतोष कुमार सिंह उर्फ पवन सिंह समेत 10 बंदी-कैदियों को केंद्रीय कारागार वाराणसी भेजा गया है। जेल से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, जिन 10 वंदियों कैदियों को यहां से भेजा गया है।

उनमें राम अवतार, श्रीपत, राकेश सिंह, संतोष सिंह, रमेश कुमार, राम बचन, विशाल मिश्रा, हरे राम, अशोक प्रजापति भी शामिल हैं। डीएम आर्यका अखौरी ने प्रशासनिक आधार पर विनोद गुप्ता, बजरंगी यादव, सोनू, सुधीर पासी, शंकर पांडेय, प्यारेलाल को दूसरे कारागार में भेजा है। ये बंदी-कैदी वाराणसी सेंटर जेल, वाराणसी जिला जेल, जौनपुर जिला जेल, आजमगढ़ जिला जेल भेजे गए हैं।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई