पति और परिजनों से परेशान पीडिता ने ली बीएनसीफ की शरण

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गांव छौंडा में अपने ही परिवार से पीडित एक महिला ने जब पुलिस से शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन पदाधिकारियों को अपनी व्यथा सुनाई तो संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से बात कर महिला को दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बता दें कि गांव छौंडा निवासी सत्यपाल की पत्नी रज्जो देवी को उसके परिवार के ही लोग अकारण परेशान करते हैं इसकी शिकायत उसने कोतवाली में की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसे भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा से अपनी व्यथा सुनाई। पीडिता ने बताया कि रविवार को उसके पति ने उसके साथ झगड़ा किया और मारपीट की। तभी उसकी ननदं और अन्य परिजन भी आ गये और मारपीट कर झगडा करने लगे। साथ में ईंट पत्थर भी फेंकने लगे। चीख पुकार सुनकर पडौसी आ गये तो नामजद भाग गये। इस शिकायत को लेकर वह कोतवाली आई तो वहां कोई सुनवाई नहीं की गई। तब वह भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा से मिली और अपनी व्यथा सुनाई तब राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडिता को लेकर कोतवाली आए और प्रभारी निरीक्षक के सामने समस्या को रखा तब प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने पीडिता को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीडिता ने कोतवाली में अपने पति सहित आठ लोगों को नामजद किया है।

 

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई