गांव रूदायन में निकली मां काली शोभायात्रा

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गांव रुदायन में मां काली का मेला निकाला गया, जिसमें काली के स्वरूप ने पूरे गांव में भ्रमण किया। मेले में भव्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थीं।
गांव रुदायन में काली मेला श्री रामचैक मंदिर परिसर से आचार्य शिव कुमार शर्मा के मंत्रोच्चारण एवं उस्ताद मोहन किशोर शर्मा एवं विद्यासागर के नेतृत्व में शुरू किया गया। मेला गोला कुंआ मंदिर परिसर से शुरू होकर चामण मंदिर, श्री हनुमान पक्का मंदिर, पथवारी आदि के अलावा पूरे गांव में भ्रमण किया। काली मेले में भगवान शिव, राधाकृष्ण, और शिव के भूत प्रेतों की झांकियां थीं। बैंड बाजों से निकलने वाली मधुर धुन से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों ने मां काली की आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। काली का स्वरूप भरत उपाध्याय ने धारण किया तो लांगुरा का पाठ लालू ने लिया। वहीं खरदूषण अंकित एवं कान्हा बने मां काली का खप्पर पप्पू ने संभाला, इस दौरान काली मेला कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार चैधरी के साथ अन्य पदाधिकारी एवं मां काली भक्त मौजूद रहे। दूसरी ओर गांव छौंड़ा में शनिवार को मेला महाकाली संघ की ओर से भव्य काली मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जवाहरलाल पाठक ने मां काली स्वरूप की आरती उतारने के बाद विधिवत पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया। गढ़ौआ तक पहुंची। रास्ते में भक्तों ने जगह-जगह मां काली की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया। दोनों गांव में सुरक्षा व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह एवं क्राईम इंचार्ज महताव हसन और कस्बा इंचार्ज यतेन्द्र सिंह ने मय फोर्स के संभाली। यहां भी मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई