जिरौली में हुआ राशन की दुकान का शुभारंभ

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गांव जिरौली में सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने राशन की दुकान का उद्घाटन किया। जिससे लोगों को निःशुल्क राशन मिल सके।
ग्राम प्रधान बेबी चैधरी की अध्यक्षता में राशन दुकान का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा मजलूम और जरूरतमंदों के लिए तमाम योजनाओं को चलाया जा रहा है। वहीं ग्रामीण अंचलों में लोगों को निःशुल्क राशन भी दिया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने हेतु गांव मंें राशन की दुकान का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने लोगों सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। दुकान का उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर किया। इस दौरान एडीओ पंचायत बिहारीलाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति चैधरी अर्जुन सिंह, प्रेम सिंह कुशवाहा, रूपेश उपाध्याय, अविनाश तिवारी, कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, विक्रम सिंह जादौन, हरवीर प्रधान विघैपुर, पंचायत सहायक सुलेखा, राकेश गुप्ता, मनोज शर्मा, वीरूे चैधरी, कैलाश शर्मा, छीतरमल चैधरी, आदि मौजूद थे। कार्रक्रम का अयोजन मुकेश चैधरी और तरूण चैधरी ने किया, वहीं संचालन कोमल सिह तोमर ने किया।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई