तहसील सासनी सभागार में होली के पावन अवसर पर खुशियां बांटो कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तीस से अधिक गरीब महिलाओं को होली का त्यौहार मनाने के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
बुधवार को आयोजित कार्रक्रम में तहसीलदार अनिल कुमार ने कहा कि अपने और अपने परिवार के लिए सब करते हैं मगर कभी मजलूम और जरूरतमंदों के लिए किया जाए तो जो खुशी और आशीर्वाद उस मजलूम एवं जरूरतमंद के खुश होने से मिलती है वहीं सबसे बडा पुण्य कार्र है। होली का त्यौहार सबके लिए है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, यह त्यौहार शांति और एकता का प्रतीक है। होली के दिन बुराई का अंत हुआ और अच्छाई का शुभारंभ इसलिए अपने अपने जीवन में प्रति दिन कोई न कोई एक पुण्य कार्र अवश्य करना चाहिए। इस दौरान कानून गो नीरज कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता पीके सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी सिंह, राजेश शर्मा, संजीव कुमार, आदि अधिवक्ता एवं कर्मचारी टिंकू खान, हिमांशु कुशवाहा महेश चंद्र शर्मा स्टैनो एन डी आदि मौजूद रहे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS