Kanpur: कल्याणपुर के युवक की गुरुग्राम में सड़क हादसे में मौत, आठ महीने पहले जॉब करने गया था

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kanpur News: कल्याणपुर के युवक की गुरुग्राम में सड़क हादसे में जान चली गई। युवक निजी कंपनी में लैब फार्मासिस्ट था। आठ महीने पहले जॉब करने गया था।

Kalyanpur youth dies in road accident in Gurugram, had gone for job eight months ago

कल्याणपुर निवासी युवक की सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह एक निजी कंपनी में लैब फार्मासिस्ट था। आठ महीने पहले ही जॉब के लिए गया था। मंगलवार को शव आते ही घर में कोहराम मच गया। कल्याणपुर निवासी जसवंत कटियार किसान हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। छोटा बेटा अंकुर कटियार गुरुग्राम में एक निजी लैब में फार्मासिस्ट था।

बहन रचना ने बताया कि भाई अभी आठ महीने पहले ही नौकरी करने गया था। सोमवार सुबह वह गुरुग्राम के सोहना इलाके में ब्लड का सैंपल लेने गया था। इस दौरान कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी। पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजन शव लेकर घर आ गए। देर रात शव घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना गुड़गांव में हुई थी। आगे की कार्रवाई वहीं की जाएगी।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई