Ranya Rao Case: डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की भी होगी जांच; सोना तस्करी मामले में फैसला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में नया अपडेट आया है। कर्नाटक के अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की जांच करेंगे। दरअसल, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक हफ्ते पहले केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये कीमत की सोने की छड़ें जब्त की थीं। रान्या भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं।

इससे पहले सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराधों की एक विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अभिनेत्री पूछताछ के लिए तीन दिनों तक डीआरआई की हिरासत में थीं। डीआरआई अधिकारियों ने सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया, जहां वह रो पड़ी।

इस बीच डीआरआई के अधिकारियों ने सोमवार को तस्करी मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक प्रमुख होटल व्यवसायी का बेटा है और अभिनेत्री से जुड़ी सोने की तस्करी के मामले में कथित तौर पर उसका सहयोगी था। कारोबारी को आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने डीआरआई को उसकी पांच दिन तक हिरासत सौंप दी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई