आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड: दो घंटे के अंदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लुटेरों से मुठभेड़; तीन झोले में आभूषण बरामद

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bihar News: बिहार पुलिस एक्शन में है। आरा में तनिष्क शोरूम से लूट कांड के करीब दो घंटे बाद ही दो अपराधियों को पुलिस ने घेर लिया। घिरते देख अपराधियों ने फायरिंग की तो मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन झोले में ज्वेलरी बरामद हुई है।

Bihar News: Bihar Police encounter and recovery in tanishq loot aara bhojpur ara police encounter

बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब न केवल छोटे दुकानदार, बल्कि ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम भी उनके निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में भोजपुर के आरा, सारण के सहाजितपुर और पूर्णिया में हुई लगातार लूट की घटनाओं ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

भोजपुर के आरा स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 10 मार्च 2025 सोमवार को हुए लूटकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी डोरीगंज के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे। लूट के दो घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई कर बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटीपुल के पास उन्हें रोकने की कोशिश की। तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए। उनकी पहचान सारण जिले के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता (पिता भुनेश्वर प्रसाद) और सेमरा गांव, सोनोर के प्रदीप कुमार (पुत्र कुणाल कुमार) के रूप में हुई है। दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से तीन झोले में ज्वेलरी बरामद हुई है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई