पटियाला में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से बंबीहा गैंग का बदमाश घायल हुआ है। आरोपी राजपुरा के उप्पलहेड़ी इलाके में रहने वाले एक नशा तस्कर है।

पंजाब के पटियाला में बंबीहा गैंग के प्रमुख हथियार सप्लायर पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार देर शाम घायल हो गया। आरोपी की पहचान तेजिंदर सिंह उर्फ तेजी निवासी गांव उप्पलहेड़ी जिला पटियाला के तौर पर हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस की ओर से रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने पुलिस की गाड़ी पर दो गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली आरोपी के पैर के टखने में लगने से वह घायल हो गया।
एसएसपी डाॅ. नानक सिंह ने बताया कि आरोपी तेजिंदर सिंह बंबीहा गैंग से संबंधित था और मध्यप्रदेश से हथियार लाकर गैंग को सप्लाई करता था। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल आगे गैंग की ओर से पंजाब में विभिन्न वारदातों को करने में किया जाता था। एसएसपी के मुताबिक आरोपी के पास से मौके पर काफी मात्रा में नशीली गोलियां, एक रिवाॅल्वर व दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914